डॉलर 77 को पार कर गया, मोदी सरकार की गरिमा को तार-तार, वीडियो शेयर कर लोग यूं कस रहे हैं तंज

पीएम मोदी का ये वीडियो साल 2014 से पहले का है…. जब केंद्र की सत्ता पर कांग्रेस पार्टी काबिज थी…. इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरना एक बड़ा मुद्दा बना था…. और उस समय गुजरात के सीएम और वर्तमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही थी…. और अब कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है….. gfx_in आज डॉलर 77

को पार कर गया, मोदी सरकार की गरिमा को तार-तार कर गया। साहब बताइए तो सही- ये कैसा कंपटीशन चल रहा है? gfx_out

और पढ़ें