Rahul Gandhi News: वीडियो में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दुकान में घुसते ही लोगों को दिवाली की बधाई देते नजर आते हैं। फिर वे दुकान के कुक की मदद से इमरती तलने और बेसन लड्डू गढ़ने लगते हैं। दुकान मालिक मजाक में कहते हैं, “अगर ये चीजें खराब निकलीं तो कह देंगे कि हमने सिखाया ही नहीं!” बातों-बातों में मालिक पुरानी यादें ताजा करते हैं – कैसे उनकी दुकान ने राहुल के परिवार को पीढ़ियों से मिठाई पहुंचाई है, दादी-नानी से लेकर पिता राजीव गांधी और बहन प्रियंका गांधी की शादी तक। फिर मालिक ने राहुल को चिढ़ाते हुए कहा, “अब आपकी शादी का इंतजार कर रहे हैं, तब मिठाई का बड़ा ऑर्डर देंगे!” राहुल बस मुस्कुरा देते हैं।घंटे वाली दुकान 235 साल पुरानी है, जो मुगल काल से चली आ रही है। राहुल ने मिठाई बनाने के दौरान कहा, “मिठाई तो खाते हैं, लेकिन सोचते नहीं कि ये कैसे बनी। इसमें किसानों, मजदूरों और कारीगरों की मेहनत है।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग दिवाली की ये मासूमियत भरी झलक पसंद कर रहे हैं।
Gandhi posted the video on X and said the true sweetness of Diwali lies not just in the ‘thali’, but also in relationships and community. “Tried my hand at making imarti and besan laddoo at the famous and historic Ghantewala sweet shop in old Delhi,” Gandhi said. “The sweetness of this centuries-old, iconic shop remains the same – pure, traditional, and heartwarming,” Gandhi added. “Tell us, how are you celebrating your Diwali and making it special?” he said.