दिलीप कुमार बुखार और टांग में सूजन की शिकायत के चलते लीलवाती अस्पताल में भर्ती; ट्वीट किया- “अच्छा महसूस कर रहा हूं”

अभिनेता दिलीप कुमार को मंगलवार को बुखार और दाईं टांग में दर्द और सूजन की शिकायत के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दिलीप कुमार जो कि 11 दिसंबर को अपना 11वां जन्मदिन मनाएंगे, उन्हें उनकी पत्नी सायरा बानो अस्पताल लेकर गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सायरा बानो ने बताया कि वैसे भी मुझे दिलीप कुमार को रूटीन चैक-अप के लिए अस्पताल लेकर जाना ही था, लेकिन

पैरोें में सूजन की वजह अस्पताल में जल्दी भर्ती करवाया गया। इसके अलावा उन्हें ज़ुकाम और खांसी की भी शिकायत थी। सायरा बानो ने कहा कि जब दिलीप साहब की सेहत का सवाल होता है तो मैं छोटी सी बात को भी नज़रअंदाज़ नहीं करती। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार को निगरानी में रखा गया है और अब उनकी हालत स्थिर है। मैं उम्मीद करती हूं कि कुछ भी गंभीर न हो। रविवार को उनके जन्मदिन से पहले मैं उन्हें घर ले जाऊंगी। वहीं दिलीप कुमार ने ट्वीटर पर तस्वीरें पोस्ट कर अपनी सेहत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि किसी ने कहा िक सेहत ही दौलत है। मैं आप सभी का मशकूर हूं कि आपने हमेशा अपनी दुआ में मुझे याद रखा। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपकी दुआएं मेरे साथ हैं।

और पढ़ें