लखीमपुर पर बीजेपी नेताओं की अलग-अलग राय, वरुण गांधी बोले- गाड़ी मालिक हों गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) पर अब बीजेपी के अंदर ही दो स्वर सुनाई देने लगे हैं….एक तरफ बीजेपी नेता इसे साजिश और खालिस्तान से जोड़ रहे हैं…और दूसरी तरफ कुछ बीजेपी नेता इसे एक बड़ी गलती बताकर नाराजगी जता रहे हैं….बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) की राय बाकी नेताओं से बहुत अलग है…चलिए आपको अलग अलग नेताओं की राय सुनाते हैं.