Mansukh Mandaviya Controversy: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मांडविया(Mansukh Mandaviya) विवादों में आ गए हैं, विवाद की वजह है उनके मंत्रालय का एक फैसला। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023) की काउंसलिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने सभी वर्गों की कटऑफ को घटाकर क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल (Qualifying Percentile) जीरो कर दिया है। इस फैसले के बाद अब NEET परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर घमासान मचा हुआ है। कुछ यूजर्स ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पर आरोप लगाए हैं कि नियमों में ये बदलाव मनसुख मांडविया की बेटी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। अब इस घमासान में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) भी कूद पड़ी है।