Haryana Election 2024: हरियाणा में कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) होना है… इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी (Congress vs BJP) ने जनसभाएं शुरू कर दी है…पिछले दिनों अमित शाह (Amit Shah) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए… विपक्ष पर हमला बोला है…उन्होंने कहा है कि… विपक्ष को चै-चै करने दिजिए… ये हमारी सरकार पांच चलेगी और फिर 2029 में एनडीए (NDA) की सरकार बनेगी…
