मथुरा में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली गई ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ के दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण और बड़ा बयान दिया। इस पदयात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के मूल्यों को सुदृढ़ करना, समाज में एकता का संदेश फैलाना और युवाओं को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना बताया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में दिए गए उनके बयान ने धार्मिक और सामाजिक स्तर पर नई चर्चाओं को जन्म दिया।
