उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। खीरगंगा नदी में अचानक आए उफान से इलाके में भारी तबाही मची है। दर्जनों मकान, होटल और होम स्टे बह गए हैं। अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। मलबे और तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही हैं। सेना, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर डटी हैं।