Dhananjay Munde Resigns: महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथल-पुथल चल रही है। इसी कड़ी में मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा (dhananjay munde istifa) दे दिया है। इस मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति में तो उबाल लाया ही है, इसके साथ-साथ महायुति (mahayuti) के लिए भी चुनौतियां खड़ी की हैं। यहां जानते हैं कि आखिर संतोष देशमुख हत्याकांड है क्या?