Deoria Kand: देवरिया कांड पर Shivpal Yadav से भिड़े Shalabh Mani Tripathi, कहा- गुंडों की पार्टी

Deoria Kand: यूपी के देवरिया(deoria case) जिले में 2 अक्टूबर को एक जमीनी विवाद(deoria land dispute) में 6 लोगों की जान चली गई थी…इस हत्याकांड में एक पक्ष यादव है तो दूसरा पक्ष ब्राह्मण है… ऐसे में यहां पर जाति की राजनीति(up politics) शुरु हो गई है… विपक्षी पार्टी(opposition party) सपा का आरोप है कि… वहां के सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी(shalabh mani tripathi) दूसरे पक्ष को दबाने की कोशिश

कर रहे हैं… अब इस मामले (deoria news) पर सपा नेता शिवपाल यादव(shivpal yadav) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं… इस पर शलभ मणि त्रिपाठी ने भी पलटवार किया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में शलभ त्रिपाठी और शिवपाल यादव(shivpal yadav) आपस में क्यों भिड़ें…

और पढ़ें