Delhi NCR Weather : शनिवार की सुबह 6:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई, दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच दिल्ली में ठंड और भी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के अंदर बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में ठंड बढ़ सकती है। शनिवार सुबह दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा और कई उड़ाने इसके कारण प्रभावित हुई। शुक्रवार देर रात 2 बजे दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई थी। वहीं शनिवार की सुबह 6:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज शाम या रात से बारिश की संभावना जताई है। यह बारिश करीब 24 घंटे तक चलेगी। ऐसे में रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी घना कोहरा छाया हुआ है।
Dense fog and extreme cold have gripped Delhi and North India, with visibility at IGI Airport recorded at 400 meters on Saturday morning at 6:30 AM. The Indian Meteorological Department (IMD) has predicted rain starting Saturday evening or night, likely to last for 24 hours, which may further drop night temperatures. Over 165 flights and 25 trains have been delayed due to the weather, causing heavy crowds at airports and railway stations. Minimum temperatures in northwest India are expected to fall by 2-3°C in the next three days, with relief anticipated after January 15.