नोटबंदी: जनधन खातों में जमा पैसे का वित्तीय खुफिया एजेंसी ने बैंकों से मांगा विस्तृत ब्योरा

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खातों में जमा राशि के सभी लेन-देन मामलों का ब्योरा एकत्रित करने के लिए वित्तीय खुफिया इकाई FUI ने अभियान शुरु कर दिया है। FUI ने सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों को इस संदर्भ में पत्र भेजकर इन खातों में राशि और लेन-देन का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। FUI वित्त मंत्रालय के अधीन आती है। आपको बता दें

कि नोटबंदी की घोषणा के बाद जनधन खातों में 21 हज़ार करोड़ रुपए जमा किए गए। इस मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है और उसके बाद कर्नाटक का स्थान है। नोटबंदी के बाद इन खातों में जमा राशि बढ़ कर 65 हज़ार करोड़ रुपए से 66, 636 करोड़ रुपए हो गई। वहीं 9 नवंबर से पहले करीब 25.5 करोड़ खातों में 45, 636 करोड़ रुपए जमा थे। सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर तक FUI को करीब 6 करोड़ जनधन खातों के संदर्भ में जवाब मिल चुका है। एजंसी इस ब्योरे को अब आयकर विभाग समेत विभिन्न एजेंसियों को भेज रहा है।

और पढ़ें