Delhi Pollution: दिल्ली की आबोहवा जहरीली (Delhi Air Quality) हो गई है और प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 318 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली की हवा सबसे अधिक जहरीली (Delhi Air Pollution) है। दिल्ली के आनंद विहार में AQI 377 दर्ज किया गया, जो दिल्ली के किसी भी शहर में सबसे अधिक है। इस बीच दिल्ली में GRAP 2 लागू कर दिया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी (Pollution In Delhi) इतनी कम रही कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग भी धुंधली दिखाई देने लगी। लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है और आंखों में जलन हो रही है।
“Delhi’s air has become toxic, and pollution levels have reached the ‘poor’ category. On Tuesday, Delhi’s Air Quality Index (AQI) was recorded at 318. According to the Central Pollution Control Board, today Delhi’s air is the most polluted. Anand Vihar in Delhi recorded an AQI of 377, the highest in any part of the city. Meanwhile, GRAP 2 has been implemented in Delhi. In many areas of the city, visibility was so low that even large buildings appeared hazy. People are facing a lot of trouble, with irritation in their eyes.”