Ankit Baiyanpuria: जिनके साथ पीएम मोदी ने भी किया श्रमदान, कौन हैं सोशल मीडिया आईकॉन अंकित बैयनपुरिया

Who is Ankit Baiyanpuria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ फिटनेस इंफ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया भी मौजूद रहे। इसका एक वीडियो प्रधानमंत्री ने खुद को साझा किया। उन्होंने लिखा कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। पीएम ने फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए अंकित की तारीफ भी की। इसके तुरंत बाद गूगल पर अंकित बैयनपुरिया

के सर्च करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया।

और पढ़ें