दिल्ली के एक वायरल वीडियो में 32 वर्षीय यूट्यूबर गौरव शर्मा (YouTuber Gaurav Sharma) को अपने पालतू कुत्ते डौलर को हीलियम गैस से भरे गुब्बारों से बांधकर हवा में उड़ाते देखा गया जिसे देखकर व्यूअर्स में गुस्सा बढ़ गया और मामला गिरफ्तारी तक पहुँच गया। गौरव व्यूअर्स से माँफी माँगते हुए बोले कि वीडियो शूट करने के दौरान सारे सेफ्टी मै़जर्स लिए गए थे और डौलर उनके बच्चे की तरह है।