Delhi Weather Today: भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को सुबह का तापमान (delhi temperature) पांच डिग्री और अधिकतम तापमान (delhi temperature today) 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. लोग रैन बसेरों (ren basera in delhi) में शरण लेने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी शीतलहर (delhi cold wave) रहेगी। खराब मौसम (weather update) को देखते हुए आईएमडी ने येलो अर्ल्ट (imd alert) जारी किया है। हालांकि 9 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (mausam vibhag) का कहना है कि इससे ठंड और बढ़ेगी। 04 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में पारा स्तर गिरने के कारण लोगों ने रैन बसेरों में शरण ली। लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे दिखे। 03 जनवरी की रात को शीतलहर (delhi cold wave) के साथ राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा (delhi fog) भी छाया रहा।