दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिन से दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के बाद गलन बढ़ गई है। क्रिसमस के बाद भी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर सुबह 6 बजे सामान्य दृश्यता कम होकर 100 मीटर हो गई। रनवे पर विजिबिलिटी 125 मीटर से भी कम है, जिससे उड़ान परिचालन पर असर पड़ने की संभावना है।