Delhi Weather News: हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत कई उत्तरी राज्यों में 28 और 29 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है।भारत में दिसंबर का महीना ठंड के चरम पर पहुंच चुका है। उत्तर भारत के लोग सर्द हवाओं, घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण की मार से जूझ रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आगे बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र और उत्तरी पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन राज्यों में मौसम बदलने वाला है। साथ ही बताया कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में देश के बड़े हिस्से का मौसम बदलने वाला है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत कई उत्तरी राज्यों में 28 और 29 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बारिश के बाद इन राज्यों में तापमान में गिरावट आ सकती है। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई राज्यों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी समेत कई जिलों में शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#delhiweather #delhicoldwave #weatherupdate #weather