Delhi Water Crisis: उत्तर भारत के कई राज्यों में हीट वेव (heatwaves) से परेशान हो रहे हैं लोग, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में लू और भीषण गर्मी (delhi heatwave) के चलते आए दिन जल का संकट (delhi water crisis) बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने हस्तक्षेप किया और दिल्ली सरकार से सवाल किया है कि टैंकर माफिया (tanker mafia) को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए जी हाँ सही सुना आपने टैंकर माफिया, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (atishi) ने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ये टीमें प्राथमिक जल वितरण नेटवर्क की बारीकी से निगरानी और निरीक्षण करें।