उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दिल्ली विश्वविद्यालय की सेकंड ईयर की एक छात्रा पर एसिड अटैक किया गया। पुलिस के अनुसार, यह हमला कॉलेज से कुछ दूरी पर हुआ, जब पीड़िता कॉलेज जा रही थी। छात्रा ने अपने चेहरे को बचा लिया, लेकिन उसके दोनों हाथ जल गए। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
