Avinash Mohananey Interview: दिल्ली के लाल किले के पास कार बम विस्फोट की जांच में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से सभी संभावित लिंक खंगाले जा रहे हैं। 1999-2000 में मसूद अजहर द्वारा IC-814 अपहरण के बदले रिहाई के बाद स्थापित JeM बहावलपुर से संचालित होता है और 2001 संसद हमले व 2019 पुलवामा हमले का जिम्मेदार रहा। भारत के जवाबी हमलों (जैसे बालाकोट) से इसके ढांचे को नुकसान पहुंचा, मसूद के भाई अब्दुल रऊफ अजहर समेत कई नेता मारे गए, मगर पाक डीप स्टेट के समर्थन से यह लगातार सक्रिय है। हालिया फरीदाबाद मॉड्यूल में डॉक्टरों की गिरफ्तारी व 2900 किलो विस्फोटक बरामदगी से लिंक जुड़ रहे हैं। NIA जांच कर रही है, आतंकी मॉड्यूल में रैडिकलाइज्ड प्रोफेशनल्स शामिल।
