Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच एजेंसियों के हाथ बड़ा सुराग लगा है। जांच के दौरान पता चला है कि,संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार थी। इसके बाद दिल्ली के सभी थानों,पुलिस चौकियों और बॉर्डर चेकप्वाइंट्स को सतर्क कर दिया गया है। इस कार का नंबर DL10CK0458 बताया जा रहा है । इस कार का रजिस्ट्रेशन उमर उन नबी के नाम पर बताया जा रहा है। जोकि राजौरी गार्डन RTO से 22 नवंबर 2017 की बताई गई है। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हमवाले से दिया है।
