Delhi Rains: मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से लेकर हरियाणा तक में 13 सितंबर को एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके चलते हिमाचल में पर्यटकों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में अगले 13 से 17 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड में बारिश की बात करें तो 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
