Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव बरामद किया गया है। शेष दो मजदूरों की तलाश का काम चल रहा है। एनडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला है। न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि वसंत विहार में तीन मजदूरों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
The body of one of the three laborers who fell into the pit of a building under construction due to heavy rains in Delhi has been recovered. The search for the remaining two laborers is going on. The NDRF team has taken out the body. Two children died due to drowning in rain water in New Osmanpur area. While the rescue operation is going on to save three laborers in Vasant Vihar.