दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर नेश्नल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि कि NGT ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। NGT ने मंगलवार को दिल्ली में एक हफ्ते के लिए सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। NGT ने दिल्ली-एनसीआर में पत्थर तोड़ने और ईंट भट्टे के काम को एक हफ्ते लिए बंद करने का आदेश दिया है। शहर में क्रेन के ज़रिए पानी का छिड़काव करने के फैसले
पर सवाल उठाते हुए NGT ने पूछा कि इस काम के लिए क्रेन का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है, हेलीकॉप्टर का क्यों नहीं। इसी के साथ NGT ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को फसल अवशेष जलाने के मामले में उचित कदम न उठाने पर फटकार लगाई और साथ ही वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए NGT के निर्देशों को लागू करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देने का आदेश दिया। इसी के साथ दिल्ली सरकार के स्कूलों को बंद करने के आदेश पर NGT ने कहा कि ये आदेश देने से पहले क्या कोई वैज्ञानिक अध्यनन किया गया था। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को ‘खतरनाक’, ‘गंभीर’, ‘आपदा’ के रूप में परिभाषित किया और गुरूवार तक केंद्र सरकार से जवाब मांगा और 48 घंटे के भीतर सरकार प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ आने को कहा। आपको बता दें कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है।
… और पढ़ें