आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल पर हमले की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है. साथ ही AAP ने पुलिस पर चुनाव में पार्टी की इमेज खराब करने के लिए कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.