Delhi Ordinance Bill: Abhishek Manu Singhvi ने शायरी पढ़ यूं किया विरोध, गृहमंत्री भी मुस्कुरा दिये

Delhi Services Bill: दिल्ली सविंस बिल(delhi ordinance bill) पर राज्यसभा(rajya sabha) में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी(Abhishek Manu Singhvi) ने बीजेपी की मोदी सरकार(modi government) पर जमकर हमला बोला… उन्होंने(abhishek singhvi) कहा कि एक चुने हुए सीएम को सचिव से नीचे किया जा रहा है… यह हमारे फेडरल सिस्टम के खिलाफ है… जो इसका विरोध नहीं कर रहे हैं… उनके साथ भी कल को हो सकता है…