नए साल के पहले दिन से ही दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है…पूरे उत्तर भारत में कोहरे की चादर लिपटी हुई है… हर जगह पर धुंध ही धंध…पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल के ऊंचे इलाकों में खूब बर्फबारी हो रही है… जिसकी वजह से शहरों की तरफ शीतलहर बढ़ी है…यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और दिलली NCR का इलाके में गलन बढ़ी है… हर जगह लोगों के हाथ में चाय…सड़क पर चल रहे लोगों के पास कंबल…चौक मुहल्लों में जहां देखो आग जलाकर हाथ सेंक रहे हैं लोग… रैन बसेरों में रह रहे लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं…जम्मू कश्मीर में ठिठुरन जरूर है लेकिन घूमने गए सैलानी जमी हुई डल झील के नजारों का मजा तो ले ही रहे हैं साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी झेल रहे हैं.
