Weather News: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। बुधवार और गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अन्य क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। शीतलहर के प्रभाव से सर्दी बढ़ सकती है, जिससे लोगों को ठिठुरन और कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
Weather News: A weather warning has been issued for several states in North India. On Wednesday and Thursday, regions including Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Bihar, Jharkhand, Odisha, and others are likely to experience dense fog accompanied by light rain. The impact of the cold wave may intensify the winter chill, causing discomfort and challenges for people.