उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ने लगी है…कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है…दिल्ली में अब धुंध की चादर दिखने लगी है…सर्द हवाओं ने कांपने को मजबूर कर दिया है…घरों में रजाईयां निकलने लगी हैं…अलाव के सहारे सर्दियां काटने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं…हर कदम कदम पर लोग आग जलाकर सर्दी से बचने के उपाय ढूंढ़ रहे हैं.