Delhi Flood: बीते दिनों यमुना नदी (Yamuna River) ने दिल्लीवालों पर जमकर कहर बरपाया. किसी के घर में पानी घुस गया, तो कहीं सड़कें नदी में तब्दील हो गईं. लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ा, जिनके घरों में पानी नहीं भरा, बल्कि इस सैलाब(flood in delhi) में उनका घर, किताबों के साथ बच्चों का भविष्य सबकुछ बह गया. हालांकि, सरकार(cm arvind kejriwal) द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को दूसरी जगह विस्थापित(delhi rahat shivir) कर दिया है. जहां उन्हें खाना-पानी तो मिल रहा है. लेकिन इस बाढ़(yamuna river flood) के चलते इनकी जिंदगी थम गई है. आगे का सफर धुंधला सा नज़र आ रहा है. ये तस्वीरें राजघाट गीता कॉलोनी(geeta colony delhi) से सामने आ रहीं हैं, यहां के बाढ़ पीड़ितों(delhi flood victims) ने अपने हालात बयां किए हैं.