Delhi Flood: दिल्ली(delhi) में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं…यमुना नदी(yamuna river) का जलस्तर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है… हालात ये हैं यमुना नदी(yamuna river flood) का पानी ITO, राजघाट(rajghat) और लाल किले(laal kila) तक पहुंच गया है… यमुना नदी(yamuna river news) से सटे निचले इलाकों को दिल्ली सरकार(delhi government) ने पहले ही खाली करवा लिया है… यमुना के जलस्तर को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने नदी(delhi yamuna river) के ऊपर अपनी ट्रनों की स्पीड घटाने का फैसला लिया है… और यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन(yamuna bank metro station) के गेट्स को बंद कर दिया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में आखिर देश राजधानी(delhi) में ऐसे हालात क्यों पैदा हो गए हैं….