दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं और चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजनीतिक दल अपनी रणनीतियाँ तैयार करने में व्यस्त हैं, और इस सिलसिले में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी की है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट मिला है, जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में उतारा गया है। अब तक पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा की 58 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।