Delhi CM House: शीशमहल भ्रष्टाचार का प्रीतक बन गया है: अरविंद केजरीवाल पर बरसीं शाजिया इल्मी

दिल्ली के सीएम आवास विवाद पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा, “…आम आदमी पार्टी गुंडों, कट्टरपंथियों, झूठ बोलने में माहिर लोगों की पार्टी है, जिन्होंने एक-एक करके सीएम पद या किसी भी चुनी हुई सरकार की गरिमा को ठेस पहुंचाई है… जो व्यक्ति खुद को आम आदमी कहता था, जिसके पीछे हम सब खड़े थे और जिसके लिए अन्ना हजारे लगभग मर गए थे, वह 4 करोड़

रुपये का सोने का पानी चढ़ा हुआ कमोड, पर्दे इस्तेमाल कर रहा है…

और पढ़ें