दिल्ली के सीएम आवास विवाद पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा, “…आम आदमी पार्टी गुंडों, कट्टरपंथियों, झूठ बोलने में माहिर लोगों की पार्टी है, जिन्होंने एक-एक करके सीएम पद या किसी भी चुनी हुई सरकार की गरिमा को ठेस पहुंचाई है… जो व्यक्ति खुद को आम आदमी कहता था, जिसके पीछे हम सब खड़े थे और जिसके लिए अन्ना हजारे लगभग मर गए थे, वह 4 करोड़
… और पढ़ें