Delhi Election Result: Arvind Kejriwal पर इन मामलों में गिरफ्तारी की लटकी तलवार, LG ने कर दी खेल

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को हुआ था…इस चुनाव में बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से 48 विधानसभा सीट पर जीत मिली है… जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीट ही मिले हैं…ऐसे में 10 साल बाद ‘आप’ दिल्ली की सत्ता से बाहर हो रही है… जैसे ही दिल्ली चुनाव के नतीजे फाइनल हुए… वैसे ही दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना  ने

दिल्ली सचिवालय सील करने का नोटिस दे दिया… नोटिस में कहा गया है कि… अनुमति के बिना दिल्ली सचिवालय परिसर से कोई भी फाइल, दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डाटा या कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर नहीं जाएगा…इस नोटिस के आते ही सियासी गलियारों में इस बात पर बहस तेज हो गई है कि ऐसा क्यों हुआ… और साथ में ये भी कि… क्या अरविंद केजरीवाल को बीजेपी जेल भेजना चाहती है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इस नोटिस के पीछे की वजह क्या है ?

और पढ़ें