PM Modi on Arvind Kejriwal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने कहा, “ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा उत्पादन हब बनाने का होगा। ये वर्ष युवाओं नए स्टार्टअप और उद्यमिता में तेजी से आगे बढ़ाने का वर्ष होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कृर्तिमानों का होगा…ये वर्ष ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने का होगा…लेकिन इससे पहले इस बार आपदा में अवसर ढूंढने वालों को हटाना होगा…