Desc: Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार भी चुनावी राजनीति का मुख्य केंद्र बनी हुई है। केजरीवाल (arvind kejriwal) , वर्मा (parvesh verma) और दीक्षित (sandeep dikshit) के बीच त्रिकोणीय संघर्ष न केवल इस सीट का भविष्य तय करेगा, बल्कि यह भी संकेत देगा कि दिल्ली की जनता किस दिशा में जा रही है। सत्ता का समीकरण बदलने का यह बड़ा मोर्चा है।