Shahdara Hatyakand: आकाश की पत्नी ने कहा कि वह हमलावरों को जानती हैं और उनके बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में दिवाली (diwali) के दिन पटाखों के साथ में गोलियां भी चलीं। शाहदरा (shahdara) इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक नाबालिग घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस घटना से पूरे फर्श बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मरने वालों की पहचान आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए काम कर रही है।