Delhi Double Murder: पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के शाहदरा में गुरुवार रात दीवाली का जश्न मना रहे एक व्यक्ति और उसके भतीजे की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा गया है। इस घटना में उस व्यक्ति का 10 साल का बेटा भी घायल हुआ है। ये घटना शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में हुई। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय आकाश शर्मा, जिन्हें चोटू के नाम से भी जाना जाता था, और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आकाश का बेटा कृष भी गोली लगने से घायल हो गया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया, “रात 8:30 बजे बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सभी घायल अस्पताल ले जाए जा चुके थे। आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया।”
A man and his teenage nephew were shot dead by two men in Delhi’s Shahdara on Thursday night while they were celebrating Diwali, the police said, adding that a minor has been apprehended for planning the murder. The man’s 10-year-old son was also injured in the incident. The incident took place in Shahdara’s Farsh Bazar area. The police identified the deceased as Akash Sharma, 40, aka Chotu, and his nephew Rishabh Sharma, 16. Krish, Akash’s son, suffered bullet injuries, the police added. “At 8.30 pm, a call was received regarding firing in Bihari colony. On reaching the spot, it was learnt that all injured had been taken to the hospital. Akash and Rishabh were declared dead,” Prashanth Gautam, Deputy Commissioner of Police (Shahdara), said.