Shahdara Firing News: दिल्ली (delhi) के शाहदरा (shahdara) के फर्श बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को चाचा और नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि इस हत्याकांड को उनके नाबालिग रिश्तेदार ने शूटर से अंजाम दिलाया था। योगेश ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, वो भी घर पर ही मौजूद थे। हमलावर उनका रिश्तेदार ही है। हत्याकांड को अंजाम देने वाला उनका भतीजा लगता है। आरोपी मेरे ताऊ के बेटे का बेटा है। वह स्कूटी से आया। उसने पैर छुए और हमला करा दिया। हमले में मेरा भाई और बेटा मारा गया है। जबकि कृष घायल है। आकाश के भाई योगेश का दावा है कि हमलावर से पैसे को लेकर विवाद था। आरोपी हमलावर ने मेरे भाई और बेटे की जान ले ली। हमलावर मास्टरमाइंड मेरा भतीजा ही है, जो कि नाबालिग है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।