Delhi Digital Scam: दिल्ली में फर्जी TRAI-पुलिस का जाल 15 करोड़ की लूट, साइबर ठगों का खुलासा

ठगों ने digital arrest scam के तहत उन्हें 24 दिसंबर 2025 से 9–10 जनवरी 2026 तक मानसिक दबाव में रखा। फर्जी money laundering, national security threats और गिरफ्तारी की धमकियों के ज़रिए उनसे करीब ₹15 crore cyber fraud को अंजाम दिया गया। यह मामला Delhi cyber crime, online scam India और बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले डिजिटल ठगी नेटवर्क की गंभीर सच्चाई उजागर करता है।

Delhi Digital Scam: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash, Delhi) इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग डॉक्टर दंपति के साथ cyber fraud का बेहद सोफिस्टिकेटेड मामला सामने आया है। 77 वर्षीय डॉ. इंदिरा तनेजा और उनके 81 वर्षीय पति डॉ. ओम तनेजा—जो अमेरिका से लौटे NRI हैं और संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में लंबे समय तक सेवा दे चुके हैं—को ठगों ने fake TRAI officials और Mumbai Police impersonation के

ज़रिए निशाना बनाया।

और पढ़ें