Delhi Bomb Blast: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके (delhi car blast) में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए। हादसे के बाद मंगलवार तड़के लोक नायक अस्पताल के बाहर पीड़ितों के परिजन अपने प्रियजनों की जानकारी पाने के लिए बेचैन होकर जुटे रहे। कई परिजनों ने शिकायत की कि प्रशासन या पुलिस की ओर
से उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। एक रिश्तेदार ने बताया कि उनका भांजा, जो ई-रिक्शा चलाता था, धमाके के वक्त वहां से गुजर रहा था और उसकी मौत हो गई। एक अन्य परिवार ने बताया कि उन्हें अपने रिश्तेदार का शव पहचानने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ा। यह घटना दिल्ली के लाल किले के पास हुई, जहाँ शाम करीब 6:52 बजे एक कार में विस्फोट हुआ जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में विस्फोटक लगाए गए थे और इसे जानबूझकर ट्रैफिक सिग्नल से टकराया गया। इसी बीच, फरीदाबाद में 2,900 किलो बम बनाने वाला केमिकल मिलने से बड़े आतंकी षड्यंत्र की आशंका बढ़ गई है। राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों में दहशत का माहौल है। सरकार और जांच एजेंसियाँ इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही हैं। धमाका शाम करीब सात बजे उस वक्त हुआ जब एक धीमी गति से चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर मलबा फैल गया। इस घटना के बाद दिल्ली और आसपास के राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
… और पढ़ें