दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक की पहचान नवजोत सिंह के रूप में हुई है। वह वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी थे। पुलिस के अनुसार, वह हरि नगर में रहते थे।