Delhi Blast: दिल्ली धमाके में NIA ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, अल फलाह विश्वविद्यालय छोड़ भागने लगे छात्र!

Delhi Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने गुरुवार यानी 20 नवंबर को जांच के दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार किया है… ये सभी उमर नबी के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं…10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके वाली कार उमर चल रहा था… इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे… और कई घायल हो गए थे… विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस

ने मुजम्मिल गनई, अदील राथर और शाहीना सईद के साथ-साथ मौलवी इरफान अहमद वागे को गिरफ्तार कर लिया था… NIA के एक प्रवक्ता ने कहा है कि…इन सभी ने आतंकवादी हमले में अहम भूमिका निभाई थी… जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे…

और पढ़ें