Delhi Air Pollution: गुरुवार की सुबह दिल्ली में एक बार फिर घना स्मॉग फैल गया, जिससे राजधानी का AQI और भी गिर गया। बुधवार को जब दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर था, तब भी वायु गुणवत्ता खराब थी, और आज इसके और बिगड़ने की खबर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सुबह 7 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया। आनंद विहार का AQI 473, द्वारका का 458, आरके पुरम का 454, मुंडका का 460 और चांदनी चौक का 407 दर्ज किया गया।