Delhi Assembly Session: दिल्ली में आज से विधानसभा का नया सत्र शुरू हो गया है. राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद यह पहला सत्र है. विधानसभा का यह सत्र इसलिए भी रोचक होने की उम्मीद है, क्योंकि पूरे एक दशक तक दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) विपक्ष में बैठेगी. बता दें कि AAP पहले ही ऐलान कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी विपक्ष की नेता होंगी.