Pollution in Delhi-NCR: दिवाली से पहले ही Delhi-NCR में प्रदूषण बढ़ने लगा है. तमाम जगहों पर स्थिति काफी खराब हो गई है. AQI खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर एक्यूआई 300 के आंकड़े को पार कर चुका है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ये हाई लेवल बैठक बुलाई है, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ग्रैप (GRAP) का पहला चरण लागू कर दिया गया है जो आज मंगलवार सुबह 8 बजे से प्रभावी हो गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पहले ही Winter Action Planजारी कर चुके हैं और उनके मंत्रालय द्वारा जगह-जगह जाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि डस्ट और पॉल्यूशन से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे.