आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के दौरान LG विनय कुमार सक्सेना (vinay kumar saxena) द्वारा “भ्रष्टाचार” (corruption) और “मनी लॉन्ड्रिंग” (money laundering) करने का आरोप लगाया और जमकर विरोध किया। पार्टी के विधायकों ने सक्सेना के खिलाफ सीबीआई (CBI)जांच की मांग की है, जिनका दिल्ली सरकार के साथ टकराव रहा है।
