Delhi AAP vs BJP गानों और नारों के बीच रात भर चला विरोध, Iraq में Sri Lanka जैसे हालात

दिल्ली विधानसभा (delhi vidhan sabha) आप (aap)और भाजपा (bjp) के रात भर के विरोध का स्थल बन गई, क्योंकि दोनों पार्टियों ने दिन भर आरोप-प्रत्यारोप किए – और घंटों बाद आमना-सामना जारी रखने का फैसला किया।आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के दौरान LG विनय कुमार सक्सेना (vinay kumar saxena) द्वारा “भ्रष्टाचार” (corruption) और “मनी लॉन्ड्रिंग” (money laundering) करने का आरोप लगाया और जमकर विरोध किया। पार्टी

के विधायकों ने सक्सेना के खिलाफ सीबीआई (CBI)जांच की मांग की है, जिनका दिल्ली सरकार के साथ टकराव रहा है। इसीके साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं विधायक भी पीछे नहीं रहे और भाजपा दो मोर्चों पर आप के खिलाफ आक्रामक रही है जिसका कल रात विरोध प्रदर्शन भी रहा जिसमे अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति और कक्षाओं के निर्माण में एक कथित घोटाला शामिल है। आधी रात से पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर इकट्ठा हुए, आतिशी और दुर्गेश पाठक सहित AAP विधायकों ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया क्योंकि पार्टी नेता रोहित महरौलिया ने गिटार बजाया और दिलीप पांडे ने ड्रम बजाया।

और पढ़ें