देहरादून में बादल फटने की वजह से मालदेवता इलाके में सोंग और मालदा नदियों ने अपना रास्ता बदल लिया। इसके चलते यहां हाइवे बह गया। आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी खत्म हो गई है। साथ ही लोगों में यह भय बैठ गया है कि अगर नदियां उनके घर की ओर मुड़ गईं तो बहुत तबाही हो जाएगी।