DDA Demolition Azadpur Mandi: DDA के आड़ में जल निगम के जमीन पर चला बुलडोजर, सैकड़ों लोग हुए बेघर

DDA Demolition Azadpur Mandi: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डीडीए अवैध कब्जे वाली जमीनों को खाली करा रही है…इसी क्रम में आजादपुर मंडी के पास एक झुग्गी पर कार्रवाई हुई है…वहां के लोगों का आरोप है कि ये पुलिस द्वारा जानबूझकर कार्रवाई की गई है… क्योंकि जो जमीने डीडीए की नहीं हैं उस पर बुलडोजर चलाया गया है… ऐसे में 400 से ज्यादा लोग वहां बेघर हो गए हैं…

इन दिनों खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है… देखिए इस जुड़ी जनसत्ता की ये ग्राउंड रिपोर्ट…

और पढ़ें